विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड में सत्र 2025-26 के लिए एमएससी तथा एमटेक पाठ्यक्रमों में डायरेक्ट एंट्री के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में एमएससी तथा सभी इंजीनियरिंग विभागों में स्व-प्रायोजित एमटेक कार्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 है | 05 अगस्त 2025 को संस्थान की वेबसाइट पर पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी तथा 8 अगस्त, 2025 लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजन किया जाएगा | चयनित उम्मीदवारों को 12-14 अगस्त के दौरान संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
एनआईटी की अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ जाग्रति सहरिया ने बताया कि इस समय सीसीएमएन/ सीसीएमटी-2025 की सेंट्रलाइज्ड काउन्सलिंग प्रक्रिया के तहत एमएससी /एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है | सीसीएमएन/ सीसीएमटी-2025 के राष्ट्रीय स्पॉट राउंड (एनएसआर) के बाद एमएससी की बची हुई सीटों ओअर तथा स्व-प्रायोजित एमटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि भौतिकी, रसायन विज्ञान अथवा गणित विषय से एमएससी करने के इच्छुक छात्र जो किसी करणवश सीसीएमएन -2025 काउन्सलिंग में भाग नहीं ले पाए थे अथवा जिनके पास जैम(जेएएम-20255) या सीयूइटी का स्कोर कार्ड नहीं है वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसी प्रकार एमटेक करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो सीसीएमटी-2025 काउन्सलिंग में भाग नहीं ले पाए थे अथवा जिनके पास गेट(जीएटीइ) का स्कोर कार्ड नहीं है वे भी ऑनलाइन काउन्सलिंग में भाग ले सकते है|
शुल्क, न्यूनतम पात्रता, आवश्यक दस्तावेजों की सूची और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत विवरण संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका में दी गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।