विजय बहुगुणा
रुद्रप्रयाग(ब्यूरो) । शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद अब समाजसेवा की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए सुमन गोस्वामी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा की न्यालसू, सीतापुर, रामपुर, गौरीकुंड क्षेत्र से यह जिम्मेदारी संभाली है।
सुमन गोस्वामी इससे पहले एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका रही हैं और वर्षों तक बच्चों को शिक्षा देकर उनके जीवन को दिशा देने का काम किया है। अब जब उन्होंने सामाजिक विकास के क्षेत्र में कदम रखा है, तो उनके अनुभव और दृष्टिकोण से जनता को काफी उम्मीदें हैं।
सुमन ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना मेरा पहला दायित्व है। मैं हर निर्णय में जनता को साथ लेकर चलूंगी और विकास को प्राथमिकता दूंगी।
उनकी जीत पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी सहित जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता प्रमुख रूप से शामिल हैं। दोनों ने सुमन के निर्विरोध चुने जाने को लोकतंत्र में जनआशीर्वाद का प्रतीक बताया।
सुमन गोस्वामी के पति अरविंद गोस्वामी, वर्तमान में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं और व्यापार मंडल गौरीकुंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके राजनीतिक अनुभव और सामाजिक जुड़ाव के इस समागम से सुमन को क्षेत्र में मजबूत समर्थन मिल रहा है।
सुमन गोस्वामी की यह जीत न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह बताती है कि समाजसेवा की भावना रखने वाले लोग जब आगे आते हैं तो जनता उन्हें सिर आंखों पर बैठाती है। शिक्षा से राजनीति तक की इस यात्रा में सुमन का कदम समाज के लिए प्रेरणास्पद है। जनता को उम्मीद है कि सुमन का नेतृत्व क्षेत्र में नई ऊर्जा, विकास और सहभागिता की मिसाल कायम करेगा।