विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । कोरोनेशल अस्पताल देहरादून के मेडिट्रीना हार्ट सेंटर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने बुधवार को बेस चिकित्सालय में कार्डियो ओपीडी में 33 मरीजों का चेकअप कर दवा एवं परामर्श दिया। जबकि चार मरीजों में हार्ट सबंधी अत्यधिक दिक्कत होने पर कोरोनेशल अस्पताल में आवश्यक जांच हेतु बुलाया है। जबकि पिछली ओपीडी में आये दो मरीजों का इलाज होने पर बुधवार को कार्डियो ओपीडी में चेकअप के लिए जाए, जो पहले से काफी स्वस्थ्य है। मरीजों को बेस अस्पताल में ही कार्डियो ओपीडी की सुविधा मिलने से राहत मिल रही है। ओपीडी शुरु कराने के लिए मरीजों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी का आभार प्रकट किया।
बेस चिकित्सालय के मेडिसिन ओपीडी के पास लगी कार्डियो ओपीडी में 33 मरीज जांच के लिए पहुंचे। जिसमें 22 मरीजों का इको कार्डियो किया गया। जबकि अन्य की ईसीजी सहित अन्य जांच की गई। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने बताया कि अस्पताल में कार्डियो ओपीडी लगने के बाद कई मरीज परामर्श के लिए पहुंचे रहे है। यहीं नहीं मरीजों को दून या अन्यंत्र जाने की झंझट से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व ओपीडी में एक मरीज के हार्ट की झिल्ली में पानी भरा था, जिसे निकाला गया तथा दूसरे मरीज की एंजियोप्लास्टी कोरोनेशल अस्पताल में की गई। जिससे दोनो मरीज ठीक है। जो बुधवार को ओपीडी में चेकअप के लिए आये थे। वहीं ओपीडी में 33 से अधिक मरीज जांच के लिए पहुंचे। जिसमें एक नवजात शिशु भी जांच के लिए आया। कहा कि इको एवं ईसीजी जांच के बाद मरीजों का आवश्यक दवा एवं परामर्श दिया। इस मौके पर एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह, सिस्टर कविता सहित मेडिसिन के जेआर और इंर्टन मौजूद थे।