विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । बेस चिकित्सालय में जून माह के अंतिम शनिवार को दून अस्पताल के वरिष्ठ कॉडियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय ने ओपीडी लगायी। जिसमें दूर-दराज से लगभग 30 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय ने मरीजों का इको के साथ चेकअप कर दवाईयां दी।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के प्रयासों से बेस चिकित्सालय में हर माह तीन ओपीडी मरीजों की सुविधा के लिए लगायी जा रही है। हर माह के पहले और तीसरे बुधवार को कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया द्वारा बेस चिकित्सालय में ओपीडी लगायी जा रही है। जबकि हर माह के अंतिम शनिवार को कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय द्वारा ओपीडी लगायी जा रही है। शनिवार को लगी ओपीडी में विभिन्न स्थानों से 30 से अधिक मरीज चेकअप के लिए पहुंचे। जिसमें 19 मरीजों की ईसीजी तथा 25 मरीजों का इको किया गया। डॉ. अमर उपाध्याय ने बताया कि अधिकांश मरीजों का चेकअप के जरिए दवाईयां एवं परामर्श दिया गया। जबकि दो मरीजों में दिक्कतें होने पर दून अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया गया। बेस चिकित्सालय में अगली कार्डियो ओपीडी दो जुलाई को बुधवार को लगेगी। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया रहेगे।