विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। बेस चिकित्सालय में 29 जून को कार्डियो ओपीडी लगेगी। जिसमें दून अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोजॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय ओपीडी लगायेगे। जो हर माह के अंतिम शनिवार को बेस चिकित्सालय में मरीजों के हित में ओपीडी लगायेगे। 29 जून शनिवार को मेडिसिन विभाग की ओपीडी के समीप कार्डियो ओपीडी लगेगी। जहां हार्ट सबंधी जांच एवं परामर्श के लिए मरीज पहुंच सकते है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के प्रयासों से काडिर्यो ओपीडी लगाये जाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे है। कहा कि बेस अस्पताल में माह के प्रथम और तृतीय बुधवार को कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ओपीडी लगायेगे। जबकि हर माह के अंतिम शनिवार को दून के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय ओपीडी लगायेगे। कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती होने तक यहां इस तरह की ओपीडी लगने से मरीजों को कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर की आ रही समस्या दूर होगी। कहा कि कार्डियो ओपीडी लगने के बाद यहां मरीजों को जांच एवं परामर्श की सुविधा मिलने से अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि ओपीडी लगाने वाले डॉक्टरों से दवाईयों की लिस्ट भी मांगी गई, जिससे अस्पताल में ही हार्ट संबंधी मरीजों को दवा मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। कहा कि दो कार्डियोलॉजिस्ट की ओपीडी के द्वारा तीसरे कार्डियोलॉजिस्ट से भी ओपीडी लगाने की बात चल रही है। जिससे तीन कार्डियोलॉजिस्ट यहां माह में ओपीडी लगायेगे। इससे गढ़वाल भर के मरीजों को लाभ मिलेगा।