विजय बहुगुणा
कीर्तिनगर( ब्यूरो)। कीर्तिनगर रेंज डांगचौरा द्वारा वनाग्नि सुरक्षा एवं मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा दृष्टिगत जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा के गांव जाकर वनों को आग से बचाने कि अपील व वनों में आग से होनी वाली दुर्घटना दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा भी वनाग्नि सुरक्षा हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई
वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह बेलवाल ने ग्राम सभा पारकोट, धारकोट, कोटी में वनाग्नि सुरक्षा दृष्टिगत भ्रमण किया गया एव रा.इ.का. धार ढुण्डशीर के स्कूली बच्चों को वनाग्नि सुरक्षा एवं मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा दृष्टिगत जागरूक कर वनों को आग से बचाने के उपाय व सावधानिया के बारे में जानकारी दी।
और जखंड अनुभाग के अंतर्गत ग्राम-टकोली, तल्यामंडल, मैखंडी, जखंड, अमोली व कंडीखाल में वनाग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत जन-जागरूकता अभियान, जन सम्पर्क, प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह बेलवान ने ग्राम वासियों को वनाग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। खोला अनुभाग के अन्तर्गत ग्राम सभा खोला, कोटी, पारकोट ,धारकोट, धारपंयाकोटी तथा कपरोली में ग्रामवासियों को वनाग्नि सुरक्षा हेतु जनजारूकता अभियान, जनसम्पर्क, प्रचार-प्रसार किया गया तथा कक्ष संख्या 2 के 5.386 हेक्टेयर कैम्पा क्षतिपूरक वनीकरण एंव कक्ष संख्या 8 के 5 हेक्टेयर बहुदेशीय वनीकरण का निरीक्षण किया गया साथ ही धारी ढुण्डशीर तथा डांग क्रू-स्टेशन का निरीक्षण कर वनाग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह बेलवाल, वन दरोगा अनुभाग अधिकारी चौरास मनवीर सिह पंवार, वन दरोगा अनुभाग अधिकारी जखण्ड श्रीमती बसुन्धरा परमार, वन दरोगा अनुभाग अधिकारी खोला श्रीमती भुमा देवी, वन दरोगा अनुभाग अधिकारी बडियार गढ कुमारी स्मृति शामिल थे।