विजय बहुगुणा
उत्तरकाशी(ब्यूरो)। ग्रामसभा बड़ेथी के जगन्नाथ क्रिकेट ग्राउंड में विगत 4 दिनों से चल रही (विवेक मेमोरियल चैम्पियंस ट्राफी) क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्यपूर्ण समापन हुआ जिसमें ओल्ड 7 स्टार्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपने सारे मैचेस को जीतकर लगातार दूसरे वर्ष इस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
ओल्ड 7 स्टार्स टीम के कप्तान पवन बधानी ने बताया कि टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने समूची टीम और समस्त आयोजक समिति तथा दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अपेक्षा भविष्य में भी आप इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहेंगे। जिससे आज के इस आधुनिक मोबाइल युग में युवाओं में नशे तथा अन्य आधुनिक विकृतियों को छोड़कर खेल, शारीरिक फिटनेस अथवा स्वास्थ्यवर्धक क्रियाकलापों की और रुचि बड़े और हमारे युवाओं में एक सुदृढ़ विजेता मानसिकता का विस्तार हो सके।
विजेता टीम में सुवर्धन, तेजपाल, अंकित बर्तवाल, धीरेन्द्र (धीरी) शैलेंद्र, अजय (अज्जू) थे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य नशे से युवाओं को दूर करना, आउटडोर खेलों को बढ़ावा देना है।