विजय बहुगुणा
देहरादून(ब्यूरो)। उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 100 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 1924 को कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस की अध्यक्षता किए जाने के उपलक्ष में 100 वर्ष बाद पूरे उत्तराखंड में राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी।
इस कार्यक्रम के देहरादून जनपद के पर्यवेक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए आज बताया कि उपलक्ष में देहरादून समेत राज्य के तमाम 39 कांग्रेस के सागठनिक जिलों में इस अवसर को मनाने के लिए बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
उन्होंने बताया इन कार्यक्रमों में कांग्रेस की विचारधारा, आजादी का इतिहास और महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को गांव-गांव तक ले जाना होगा। उन्होंने बताया इस सिलसिले में जल्द ही देहरादून में 26 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस उपलक्ष में 26 दिसंबर को बेलगांव में कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक बुलाने का निश्चय किया है जिसे कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे । धीरेंद्र प्रताप ने बताया इस बैठक में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष करण महार नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गणेश गोदियार आदि नेता राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने बताया की ठीक इसके अगले दिन 27 दिसंबर को बेलगांव में एक विशाल रैली का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेता नए वर्ष के लिए पार्टी की नई कार्य नीति और विगत वर्षों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू सरदार पटेल मौलाना आजाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद ्दवारा देश के लिए किए गए कार्यों कांग्रेस की नीति और विचारों को मध्य नजर रखकर कार्यक्रमों का ऐलान करेगे ।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया उत्तराखंड में कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने एक नीति पत्र जारी किया है वह इसके साथ ही राज्य के तमाम संगठन जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की भी घोषणा की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस अध्यक्ष के नीति पत्र और पर्यवेक्षकों को की सूची को जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस ने इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है और इससे पहले 18 दिसंबर को देहरादून में होने वाले भाजपा विरोधी प्रदर्शन के लिए भी तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 18 दिसंबर को देहरादून चलो का आह्वान किया है ।