विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। शिक्षा विभाग गढ़वाल मंडल के नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला की नशा उन्मूलन के सन्दर्भ में केन्द्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलपति मनमोहन रौधाण के साथ एक बैठक हुई। जिसमें नोडल अधिकारी श्री चमोला ने शिक्षा मन्त्री डॉ धन सिंह रावत की मुहिम ‘नशा मुक्त शहर ” नशा मुक्त गाँव ‘ नशा मुक्त आस पास का वातावरण के सम सामयिक पहलू पर विशद रूप से चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड हमारी देवभूमि है। भारत वर्ष .को इसी देवभूमि के कारण जगतगुरु के रूप में प्रतिष्ठा मिली ।लेकिन आज दुर्भाग्य बश . युवा वर्ग अपनी मूलभूत शक्ति को न पहचान कर .मादक पदार्थों की ओर .जिस तरह से आकर्षित हो रहे हैं .वह सबसे चिंतन का विषय है ।हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि .हम उनके सम्मुख अपने आदर्श रखें ।उनको अच्छा वातावरण दें । जिसे वे अपनी ऊर्जा को .सही कार्यों की ओर लगा करकेअच्छे नागरिक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके ।नशे जैसी बीमारी को दूर करने के लिए .हम सबके सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है ।
रोकनी .होगी नशे की आदत ‘ ‘
सबको आगे है आना “
नशा है एक .बुरी लत “
हमें नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखंड है .बनाना । नशा हम सबके लिए एक अभिशाप है। कुलपति मनमोहन रौथाण ने . नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चंद्र चमोला के .नशा उन्मूलन जन जागरूकता .कार्यक्रम कीअनुशंसा करते हुए कहा कि .आज युवाओं को .उनकी ऊर्जा पहचान ने के लिए .इस तरह . के जन जागरूकता कार्यक्रम .होने बहुत जरूरी है ।इससे युवा वर्गअपने लक्ष्य की ओर .सुगमता सेअग्रसर हो सकेंगे ।इस मुहिम की कार्यशाला “प्रदर्शनी .विश्वविद्यालय में भी आयोजित की जाएगी ।श्री चमोला अपनेअध्यापन कार्य के साथ-साथ आम जन मानस से मिलकर .नशे से दूर रहने के लिए .सुंदर प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से भी .अभिप्रेरित कर रहे हैं ।यह उनका युवा वर्ग के प्रति .उत्कृष्ट मुहिम को उजागर करता है । नोडल .अधिकारी चमोला ने .नशा उन्मूलन .की भावी .रणनीति पर अपने . विचार .कुलपति के साथ साजा किये।जिसमें .कुलपति मनमोहन रौधांण ने .मुक्त कंठ से .हर प्रकार की सहयोग करने की बात .करते हुए कहा कि .विश्वविद्यालय इस पहलू भावी पीढ़ी को .पूर्ण रूप से परिचित करायेगा ।नोडल अधिकारी चमोला ने .केंद्रीय विश्वविद्यालय के .कुलपति .मनमोहन रौधाण . की .अनुशंसा .करते हुए कहा किसी .निश्चित रूप से .कुलपति महोदय की सोच का .विश्वविद्यालय में अध्यनरत .छात्र छात्राओं को भरपूर लाभ मिलेगा । इस बैठक में नोडल .अधिकारी श्री चमोला ने अपनी लिखी हुई .पुस्तक भारतीय संस्कृति तथा नैतिक ऊर्जा के आयाम नामक पुस्तक कुलपति की सप्रेभ भेंट की।