उत्तरकाशी(ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज पुलिस लाईन ज्ञानसू में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में उनके द्वारा सभी अधिकारी व कर्मियों को अपनी ड्यूटी व कर्तव्यों का निर्भहन पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ करने के निर्देश के साथ ड्यूटी में लापरवाही को अक्षम्य बताया। बीट में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट की महत्वपूर्ण जानकारियां ई-बीट बुक में लगातार मेंटेन करने तथा शिकायत पर नियमानुसार आवश्यक कार्यावाही के साथ सभी को एक बेहतर पुलिसिंग तथा जनता के साथ अच्छा, सौम्य एवं संयमित व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं एवं आगुन्तको हेतु अलग से रजिस्टर तैयार कर शिकायत कर्ताओं एवं आगुन्तको के विवरण तथा शिकायत को नियमित रुप से मेन्टेन करने के निर्देश दिये गये। ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही तथा निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये।
जनपद में प्रचलित शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की हर संभव मदद, मृदु व्यवहार के साथ सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा गत माह में नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कानि0 सुनील जयाडा को “मैन ऑफ द मंथ” घोषित किया गया।