विजय बहुगुणा
देवप्रयाग(ब्यूरो)। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने आज रविवार को स्वच्छता का कार्य सीढ़ियों घाट और आसपास नदी किनारे चलाया समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने कहा कि करीब 2 महीने पहले भी उस स्थान पर स्वच्छता का कार्य किया गया था लेकिन समिति के सदस्य जब वहां गए तो वहां पर फिर वैसे ही स्थिति बनी थी वहां फिर शराब की बोतल और नमकीन के रेफर और वहां कूड़ा भी फेंका हुआ था समिति के सदस्य वहां सफाई करके कूड़ा को उचित स्थान में डाला गया और आम जनमानस से से अपील भी की गई की उस स्थान पर कूड़ा ना डालें l इस मौके पर रमेश चंद्र थपलियाल भगत सिंह बिष्ट रघुवीर सिंह रावत भगवती प्रसाद पुरी राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल, मुकेश नौटियाल के एल नौटियाल, पदविंदर रावत अजय तोमर आदि थे।