विजय बहुगुणा
कीर्तिनगर(ब्यूरो)। कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बागवान क्षेत्र में 600 नाली भूमि की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में शिकायत कर्ता नरेन्द्र सिंह ग्राम कोठार दिऊली यमकेश्वर ने विगत 18 नवम्बर को कोतवाली कीर्तिनगर में तहरीर देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायर्ता ने चार लोगों ने अलग-अलग रूपया लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जबकि तहरीर में कहा कि एक करोड़ रूपये भी जमीन के प्राप्त कर लिये गये है। कहा कि जिन काश्तकारों के खाते में रूपये डलवाये गये वह जमीन उन काश्तकारों की नहीं है। उन्होंने पुलिस से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
कीर्तिनगर पुलिस में दी गई तहरीर में नरेन्द्र सिंह ने कहा कि विजय पुण्डीर निवासी-भानियावाला,दुर्गा चौक ने उन्हें सबसे पहले अगवत कराया कि बागवान में जमीन है और विक्रय हेतु भजन रावत और सुरेश पंवार निवासी श्रीनगर मिलाया गया। कहा कि विजय पुण्डीर सेवानिवृत्व बैंक कर्मी है। उसके विश्वास में आकर उन्हें अनिल कुमार बागवान निवासी एवं अरविन्द कुमार गुमानीवाला,ऋषिकेश से मिलावकर कहा कि भूमि इनकी स्वयं की स्वामित्व है तथा कुछ भूमि इन्होने अनुबन्ध पत्र के माध्यम से कय की हुई है। उसके बाद विजय पुण्डीर, सुरेश पंवार व भजन रावत की मध्यस्थता में नरेन्द्र सिंह ने 1 फरवरी 2024 को भूमि रकबा 12.0 है। यानि 600 नाली भूमि मौजा बगवान,तहसील कीर्तिनगर,दो लाख चालीस हजार प्रति नाली के हिसाब से सौदा हुआ। जबकि बयाना के अनुसार अनिल कुमार व अरविन्द कुमार 7 लाख रूपये बयाने के तौर पर लिये और मूल काश्तकारों व अपने के खाते में आर.टी.जी.एस./नगद/चैक द्वारा एक करोड रूपये प्राप्त कर लिया किया। जबकि इस में अरविन्द ममगाई ने फर्जी काश्तकार के नाम से पांच लाख रूपये भी लिये गये। नरेन्द्र ने कहा कि जब अनिल कुमार व अरविन्द कुमार से संपर्क किया गया तो इनके द्वारा कोई जबाब नही दिया।
इसके वह उन काश्तकारों के पास गये जिनके भूमि की रकम उनके खाते में डाली गई,तो पता चला कि जिन काश्तकारों के खाते में रकम डाली गई वह उस भूमि के मालिक नहीं है। उन्होंने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर देकर जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की है। इधर कोतवाली कीर्तिनगर के निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में अभी जानकारी नहीं है,यदि कोई मामला है तो जल्द जांच कर धोखाधड़ी करने के वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति को न्याय दिलाया जायेगा।