विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत गुरुवार को पाबों और पैठाणी क्षेत्र के भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने कई कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण के साथ साथ निरीक्षण भी किए। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गुरुवार को खतगेड गांव से पाबौं जाने वाली सड़क के डामरीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में सड़क का डामरीकरण हो जाने से गांव के लोगों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी,डॉ.धन सिंह के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज विशल्ड (पाबौं) विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया गया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा लेने वाले प्रत्येक बच्चे को हर प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आज का बच्चा कल का भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सके,डॉ.रावत ने मुख्य सड़क से राजकीय इंटर कॉलेज विशल्ड तक डामरीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया उन्होंने पाबौं में हेल्पज इंडिया की ओर से 270 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया डॉ.रावत ने इस अवसर पर कहा कि सामान्य व्यक्ति हो या दिव्यांग प्रत्येक को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है
उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौं पौड़ी का निरीक्षण भी किया गया तथा स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए उन्होंने चिपलघाट पाबौं पौड़ी गढ़वाल में सीएसडी कैंटीन खुलने पर स्थानीय सैनिक संगठन द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया चिपलघाट में कैंटीन खुल जाने से स्थानीय सैनिकों के द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया और सैनिकों ने कहा कि यह केवल डॉ.धन सिंह रावत के राजकाज में ही संभव था क्योंकि वह जिस बात को कहते हैं उसको करके भी दिखाते है,डॉ.रावत के द्वारा राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल) के प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया गया।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गुरुवार को कई कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण अवसर पर कहा कि श्रीनगर विधानसभा का चौमुखी विकास करना उनका मुख्य उद्देश्य है कहा कि प्रत्येक गांव में सड़क को पहुंचाना,डामरीकरण करवाना गांव में रहने वाले बच्चों,वयस्क एवं बुजुर्गों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के कारण पलायन न करना पड़े इस कारण से ही शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को हर प्रकार से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
गुरुवार को होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर डॉ.धन सिंह रावत के साथ राज्य सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मातवर सिंह रावत,भाजपा पौड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,पाबो के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,गणेश राठी नेगी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।