श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव को लेकर शहरी विकास मंत्री द्वारा 25 दिसंबर तक चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद नगर निकाय चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है। देवभूमि की ऐतिहासिक नगरी श्रीनगर में दीपावली के पर्व को लेकर नगर निगम के चुनाव में संभावित प्रत्याशी मेयर एवं पार्षद पद के दावेदारों द्वारा भी मतदाताओं को साधने का काम शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम मेयर और पार्षद के दावेदारों द्वारा दुकानों और मोहल्ले वासियों को दीपावली मिठाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जिन लोगों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया है आज वह लोग समाज के सबसे बड़े हितैषी बनकर सामने आ रहे है कई लोगो मिठाई देकर लुभाने की कोशिश कर रहे है। परंतु यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले निगम चुनाव में श्रीनगर की जनता किस को अपना आशीर्वाद देती हैं। स्थानीय जानकारों की माने तो श्रीनगर के मतदाताओं को भी इस बात का ध्यान देना होगा कि श्रीनगर के विकास को लेकर किस प्रकार से अपनी भूमिका निभाई गई है और श्रीनगर क्षेत्र की जनता को इस बात का भी ध्यान देना होगा कि चुनावों के समय पर बडी बडी बाते करने वाले जन-प्रतिनिधियों द्वारा आखिरकार धरातल पर जनता के विकास के लिये क्या कार्य किये गए है। सामाजिक क्षेत्र के लोगों का कहना है की श्रीक्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग करने से पूर्व यह सोच समझकर निर्णय लेना होगा कि अपनी संबंधित राजनीतिक पार्टी से हटकर इस समय नगर निगम के विकास लिए मत का उपयोग करें और 5 वर्ष श्रीनगर के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है शासन से विकास हेतु धनराशि की काबिलियतता एवं उसके उपयोग करने की क्षमता एवं परिपक्वता का होना अति आवश्यक है। नगर निगम में नए ग्रामीण क्षेत्र सम्बद्ध किए गए हैं उनमें विकास की झलक की शुरुआत जैसे मार्ग निर्माण,बिजली की व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था,ड्रेनेज की सुचारू व्यवस्था तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सुचारु व्यवस्था अति आवश्यक है इससे ग्रामीण क्षेत्र को सुविधा का आभास होगा एवं पलायन पर रोक लगेगी।