पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान झूलापुल कोटद्वार के पास से 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर मौ0 तौफीक उर्फ बारू को गिरफ्तार किया गया,जिसके विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सख्या-280/24,धारा- 08/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर नशा तस्कर है जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं।