देवप्रयाग(ब्यूरो)। जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील देवप्रयाग में बने पर्यटक गृह बदहाल स्थिति में है। इस पर्यटक गृह पर वर्षों से ताला लटका पड़ा है, जहा इस पर्यटक गृह में पर्यटक होने चाहिएं वहा सिर्फ शराब की बोतले कटिली झाड़ियां, बीड़ी सिगरेट के ढेर आपकों नज़र आयेंगे।
सरकारी दावे की पोल खोलता हुआ ये पर्यटक गृह अपनी बदहाली का रोना रो रहा है।उत्तराखंड में राजस्व का एकमात्र साधन पर्यटक है उस विभाग के पास पर्यटक गृह देवप्रयाग की देखभाल करने को एक मुलाजिम तक नहीं है। जिला पर्यटन अधिकारी का कहना है कि देवप्रयाग पर्यटक गृह का निर्माण उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया गया है लेकिन अभी तक विभाग के हैंड ओवर नही हो पाया है इसके लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया गतिमान है।