उत्तरकाशी(ब्यूरो)। ग्राम जुगियाडा थाना धरासू,उत्तरकाशी निवासी श्रीमती विन्देश्वरी देवी द्वारा थाना धरासू पर आकर केशव सेमवाल निवासी उपराडी बडकोट द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से पीली धातु के 03 माला, 03 फुल्ली व 02 नोज पिन एवं 2500/ रु नगद चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध BNS की धारा 305(ए) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक धरासू को साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी–पतारसी करते हुए बुधवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त केशव सेमवाल को ग्राम उपराडी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।