उत्तरकाशी(ब्यूरो)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति लगातार धर-पकड़ की कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में गत रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग अभियान चलाकर बिट्टू सिंह नामक युवक को स्थान मोरी रोड़ बड़ा पत्थर के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।