पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। प्रेक्षागृह पौड़ी में बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) के संचालन मंडल/ सभापति, उप सभापति/ अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रबन्ध निदेशक/सचिवों को सहकारी निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को आयोजित बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) के निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी/जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा ने निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रबन्ध निदेशक/सचिवों एमपैक्स को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में 02 निर्वाचन अधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 114 बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियां हैं, निर्वाचन कार्यक्रम आगामी 06 से 22 नवंबर तक संपादित किए जाएंगे। निर्वाचन 21 व 22 को आयोजित किए जायेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह चौहान, अमित सैनी, दुर्गादत्त गौड, राकेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी सह० स्वराज सिह, प्रशांत रावत, विभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।