देवप्रयाग(ब्यूरो)। त्यौहारी सीजन, मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग द्वारा माणिकनाथ राजि के अन्तर्गत निरीक्षण किया। प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर वन प्रभाग जीवन मोहन दगड़े एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग उप वन प्रभाग, अनिल कुमार पैन्युली द्वारा मंगलवार को माणिकनाथ राजि के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आर0आर0टी0 भण्डार कक्ष देवप्रयाग में स्थित विभिन्न रेस्क्यू उपकरणों का निरीक्षण तथा उनके रख-रखाव के संबंध में जानकारियाँ प्राप्त की गयी, साथ ही उपकरणों एवं वन्यजीवों के रेस्क्यू हेतु संधारित की गयी पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया व रेस्क्यू उपकरणों के संबंध में विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् देवप्रयाग बीट के अन्तर्गत देवप्रयाग कक्ष सं0-2ब में आर0आर0टी0 सदस्यों एवं वन कर्मियों के साथ मिलकर मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल की गयी तथा कार्मिकों को वन्यजीवों से सुरक्षा तथा ग्रामीणों को जन-जागरूक करने एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना घटित होने पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
तत्पश्चात् गुलदार संवेदनशील ग्राम महड़, किमखोला, आमणी, पलेठी, गड़ाकोट, मुल्यागाँव में वन विभाग द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु किये गये विभिन्न कार्यों/प्रयासों का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न स्थलों पर लगाये गये कैमरा ट्रैप, फॉक्स लाईट आदि उपकरणों का अवलोकन किया गया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हे गुलदार की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुये गुलदार के खतरे से बचाव हेतु किये जाने वाले विभिन्न उपबन्धों के संबंध में अवगत कराया गया एवं ग्रामीणों को अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने, रोशनी की पर्याप्त ब्यवस्था रखने तथा समूह में ही आने-जाने हेतु अवगत कराया गया। तत्पश्चात् राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमणी में छात्र-छात्राओं एवं गुरूजनों को वन्यजीवों के खतरों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अवगत कराया गया, जिसमें विद्यालय आने-जाने हेतु सिर्फ समूह में ही जाने, अकेले कदापि नही जाने तथा रात्रि के समय कदापि भी अकेले बाहर नही निकलने, घर के आंगन में रात्रि के समय अकेले नही खेलने, रात्रि के समय शौच हेतु निकलने पर उजाले की पर्याप्त ब्यवस्था रखने, सुरक्षा हेतु डण्डा आदि सदैव साथ में रखने के साथ-साथ हमेशा सजग रहने हेतु जागृत किया गया।
मुल्यागाँव स्थित पतंजली गुरूकुलम का मुआयना किया गया, जहाँ से पिछले कुछ समय से गुलदार के दिखायी दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही है, इस संबंध में विद्यालय के चारों ओर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की ब्यवस्था रखने, आस-पास उगी हुयी झाड़ियों को साफ करने विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के आवागमन के समय समूह में ही आने-जाने तथा किसी भी तरह की सहायता हेतु वन विभाग से सम्पर्क करने हेतु अवगत कराया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत, सुखदेव प्रसाद बडोनी, उप वन क्षेत्राधिकारी, संजय रौथाण, वन दरोगा, सुरेश चन्द्र पैन्युली, वन आरक्षी तथा आर0आर0टी0 टीम सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।