रुद्रप्रयाग (ब्यूरो)। सीतापुर निकट ग्राम कोणगढ़, सोनप्रयाग में एक ढाबे मे शार्ट सर्किट से तिरपाल टेन्ट पर आग लगने तथा आग के आवासीय भवनों की तरफ काफी तेजी से बढ़ने की सूचना पर तत्काल फायर यूनिट सोनप्रयाग की टीम मय आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई, मौके पर जा कर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये आवासीय भवनों की तरफ बढ़ रही आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।