रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सेनाओं के बलिदान की याद में लोग सीने पर तथा अपने वाहनों पर भारतीय सशस्त्र सेना के झंडे को प्रतीक के रूप में लगाते हैं। साथ ही यथाशक्ति सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में सहयोग राशि दिए जाने के अलावा दान एकत्रित राशि व जन साधारण को सहयोग राशि देने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एनएसएस नेशनल कैडेट कोर, विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं, महिला स्वयं सेविकाओं, स्कूली विद्यार्थियों एवं निजी प्रतिष्ठानों आदि की सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।