पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में ऑपरेशन स्माइल टीम कोटद्वार को अर्जुन नाम के व्यक्ति द्वारा, सूचना दी गयी कि, मेरी बहन रश्मि (उम्र-20 वर्ष) दिनांक 16 अक्टूबर को सुबह घर में बिना बताए कही चली गयी है। इस सूचना पर ‘ऑपरेशन स्माईल’ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवती की सुरागरसी पतारसी व खोजबीन शुरू की। छानबीन से युवती का दिल्ली में होना पाया गया जिसकी सत्यता की जाँच कर तुरन्त ऑपरेशन स्माइल टीम व महिला के भाई अर्जुन को रवाना किया गया। दिल्ली में खोजबीन कर युवती को रेस्क्यू कर सकुशल बरामद कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाया गया। पूछताछ करने पर रश्मि द्वारा बताया गया कि मैं नौकरी के लिए दिल्ली चली गई थी मैंने अपने घर में किसी को नहीं बताया था। पूछताछ करने के पश्चात रश्मि को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। रश्मि के परिजनों भाई, पिता व ताऊ द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद पौड़ी गढ़वाल व उत्तराखंड पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।