श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। आज ‘द प्रेम रावत फाउंडेशन’ के तत्वाधान में राज विद्या केंद्र के सौजन्य से एक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया है इस कार्यक्रम का संचालन गोविंद रमोला ने किया जिसका मुख्य उद्देश्य मानवता, शांति एवं समृद्धि के विलक्षण संदेश को जन-जन तक पहुंचना है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के विभाग प्रोफेसर एम एम सेमवाल ने कहां कि प्रेम रावत के संदेश आज की पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन संदेशों में प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर के सुख एवं शांति का अनुभव करने का अवसर मिलता है । जीवन के मकसद को समझने तथा कैसे सुखी रहने का अभ्यास करें इस केंद्र से सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस केंद्र से यहां के नागरिक अवश्य लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, डॉक्टर प्रताप सिंह भंडारी डॉ प्रकाश चमोली एवं डॉ विनोद नौटियाल ने भी इस केंद्र की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि यह इस केंद्र के माध्यम से सामाजिक कार्यों को बढ़ाने में समाजसेवियों को निश्चित रूप से उत्साह मिलेगा। आध्यात्मिक एवं नैतिक विकास के लिए यह सूचना केंद्र महत्वपूर्ण साबित होगा।
कार्यक्रम में नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस मौके पर प्रेम रावत के संदेश के वीडियो का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रकाश चमोली जितेंद्र धिरवाण, बृजेश भट्ट, डॉ एस एस चौहान, प्रदीप नेगी, प्रदीप बिष्ट , विक्रम नेगी ,किशोर पोखरियाल एन एस रावत आदि उपस्थित थे।