कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता ने आज डेंगू सीजन के चलते काशीरामपुर, लकड़ी पड़ाव, गाड़ीघाट और स्टेडियम रोड पर नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण कर डेंगू से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरुक किया। स्टेडियम रोड पर स्थित कबाड़ियों के यहां कई जगह डेंगू लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट कर संबंधित के चालान किये गये।
उन्होंने कहा कि कहीं भी बरसात का पानी जमा न होने दें। घरों के कूलर के पानी की नियमित सफाई के साथ ही गमलों में भी पानी जमा नहीं होना चाहिए। साथ ही पानी की टंकी को ढककर रखें ताकि डेंगू का लार्वा पनपना न पाए। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सभी सड़कों व गलियों में स्प्रे मशीन द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव और फोगिंग मशीन द्वारा फोगिंग किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम रोड समेत कई जगह गमलों में डेंगू लार्वा पाए जाने पर उसे एंटीलार्वा का स्प्रे कर उसे नष्ट कर 18 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा लोगों से अपील की गई कि वे अपने चारों तरफ और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के साथ सहायक नगर आयुक्त चन्दशेखर शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, मगन, मनोज के अलावा निगम कर्मी अशरद, असलम आदि मौजूद रहे।