श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल के ओटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एनेस्थिसिया विभाग के प्रोफेसर एवं एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हवन यज्ञ किया। ओटी मे प्रयुक्त होने वाले यन्त्रों व उपकरणो की पूजा की गई।
कार्यक्रम मे समस्त विभागो के संकाय सदस्य, चिकित्सक व सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित रहे। विश्वकर्मा जयंती के शुभ दिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चिकित्सको व स्टाफ ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय एव देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री जी को उनके जन्म दिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की गई। वहीं बेस अस्पताल में ओटी के साथ ही पेयजल विभाग, संचार विभाग के कर्मचारियों ने विश्वकर्मा दिवस पर विश्वकर्मा के साथ ही औजारों की पूजा की।