श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर गढ़वाल निवासी शोभा द्वारा 9 अप्रैल को कोतवाली श्रीनगर में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसको पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखा और डरा-धमकाकर उससे साढ सात लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गई है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक अभियुक्त झुझरामठ बाजोर थाना गोकुलपुरा जिला शिकारपुर राजस्थान निवासी शंकर लाल पुत्र श्योपाल सैनी को पुलिस द्वारा 1 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।अभियुक्त विनोद कुमार शातिर किस्म का अपराधी है और वह अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पौड़ी पुलिस को सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त विनोद कुमार के हरियाणा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उसे थाना एलनाबाद, जिला सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय शैलानी, आरक्षी प्रवीण पुरी व गौरव कुमार शामिल थे।