श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा स्व० मंगला देवी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में हुआ , जिसमें 27 विद्यालयों के 176 प्रतिभागी भाग ले रहे थे। प्रतियोगिता का समापन बतौर अतिथि डॉक्टर एम. एन. गैरोला जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो० दिनेश प्रसाद जोशी, सचिव रो० अनिल ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष रो० डॉ. हरीश भट्ट, रो० बृजेश भट्ट, रो० एस. पी. घिल्डियाल, रो० अनूप घिल्डियाल, रो० खिलेंद्र चौधरी, रो० ओम प्रकाश गोदियाल, रो० संचित अग्रवाल, रो० आशीष सुंदरियाल, रो० प्रशांत नौटियाल, रो० अनिल गुप्ता, रो० के. बी. थपलियाल, रो० एस. पी. घिल्डियाल, रो० जैलेश सबरवाल, रो० संजय जैन, रो० राकेश आहूजा, रो० अंजलि आहूजा, रो० राजीव सिंह, रो० मो० आसिफ। प्रतियोगिता में जलपान(refreshment) की व्यवस्था हेतु रो० आशीष सुंदरियाल जी द्वारा ₹5000 का योगदान रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सैंट थेरेसास स्कूल, द्वितीय स्थान श्री गुरु राम राई तथा तृतीय स्थान केंद्र विद्यालय श्रीनगर का रहा । बैडमिंटन प्रतियोगिता के संचालक रो० मनीष कोठियाल, उप संचालक रो० प्रशांत नौटियाल एवं रो० संचित अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष रो० डा० हरीश भट्ट जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद।