रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों के आयोजन के चलते स्वास्थ्य विभाग ने वहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को शनिवार के दिन अवकाश देने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक माह में एक शनिवार को अपने निकटवर्ती आयुष्मान आरोग्य शिविर में ओपीडी सेवा दे, यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मासिक बैठक में प्र0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने आयुष्मान आरोग्य शिविरों के आयोजन की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के शनिवार को अवकाश पर रहने से शिविर प्रभावित होने के मद्देनजर उनको शनिवार के दिन अवकाश न देने के निर्देश दिए। कहा कि कतिपय अपरिहार्य कारणों के चलते अवकाश देना यदि बेहद जरूरी हुआ तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को शिविर आयोजन से पूर्व वहां किसी चिकित्सा अधिकारी की तैनाती करनी होगी, ताकि शिविर के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से काई भी वंचित न रह पाए। उन्होंने सीएचसी व पीएचसी में तैनात प्रत्येक चिकित्सक की माह में एक शनिवार को निकटवर्ती आयुष्मान आरोग्य शिविर ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए।
मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आशुतोष द्वारा शत प्रतिशत मातृ व शिशु टीकाकरण सुनिश्चत करने के लिए उपकेंद्रवार विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण का यू-विन पोर्टल पर वास्तिवक समय में अपडेट करने, टीकाकरण सत्रों के आयोजन में विलंब न कर यथोचित समय पर शुरू करने व टीकाकरण की उपकेंद्रवार गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए।
आगामी 10 सितबर को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीनों ब्लाकों को कृमि नाशक दवा व रिर्पोटिंग प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए है। उन्होंने 05 सितंबर तक संबंधित सभी विभागों का एनडीडी प्रशिक्षण व आंगनबाड़ी व स्कूल स्तर तक दवा पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा में समस्त ब्लाकों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए सक्रीय टीबी रोगी खोज अभियान चलाने व टीबी जांच दर बढाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डा0 संजय बघेल, जिला समन्वयक सीपीएचसी विजय सिंह, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, जिला समन्वयक मुकेश बगवाड़ी, डीडीएम अशोक नौटियाल, यूनडीपी से अरविंद शर्मा, बीपीएम अगस्त्यमुनि मुदित मैठाणी, बीपीएम ऊखीमठ अमित मैठाणी, डीईओ जखोली हेमंत नौटियाल आदि मौजूद रहे।