कोटद्वार(ब्यूरो)। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कल्प तरु ने आज भाबर क्षेत्र के सिताबपुर में फलदार पौधों का रोपण किया। फलदार पौधों में आम, आवंला, इमली, कटहल व लीची के पौधे शामिल हैं। कुछ पौधे सिद्धबली फूल भंडार वालों द्वारा संस्था को दान किए गए थे। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा कल्पना मंजेड़ा, सचिव साधना कुकरेती समेत सदस्य कलावती बिष्ट, दीपा नेगी, ममता भारती, सुनीता जोशी, सुशीला रावत, बिमला काला, विनोद, राकेश राज, देवेश केषटवाल आदि मौजूद थे।