श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज में पहली बार श्रीनगर के प्रसिद्ध मंदिर भगवान कमलेश्वर एवं नागेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी महाराज एवं नितिन पुरी महाराज के संस्कृति श्लोक के साथ झंडारोहण किया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान करते हुए मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाषण से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, नर्सिंग स्टॉफ एवं सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया।
मेडिकल कॉलेज में 15 अगस्त कार्यक्रम में भगवान कमलेश्वर महादेव के महंत आशुतोष पुरी महाराज, नागेश्वर मंदिर के महंत नितिन पुरी और हरियाली देवी क्षेत्र से पहुंचे पर्यावरण विशेषज्ञ देव राघवेन्द्र बद्री ने पहुंचकर कालेज का सम्मान बढाया। पूज्य महंतों ने छात्रों को सनातन धर्म और संस्कृति से जुडे रहने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि भारत वैदिक संस्कृति और धर्म संस्कार का देश है, जिसने पूरे विश्व को संस्कारिक जीवन जीना सिखाया है इसलिए हमारी भावी पीढ़ी को संस्कृति और धर्म से जोड़कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। मंहतों ने छात्रों को आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने का मंत्र भी दिया। पर्यावरण विशेषज्ञ देवराघवेन्द्र बद्री ने कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं के हाथ में है, इसलिए युवाओं को प्रकृति संरक्षण के साथ-साथ अपना विकास करना होगा, क्यूंकि आने वाले भविष्य में जल, जंगल, जमीन और मिट्टी का संकट आने वाला है, जिसके संरक्षण की दिशा में सभी विषयों के युवाओं का योगदान अपेक्षित है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने मेडिकल कॉलेजों में पिछले पांच-छह सालों के भीतर चिकित्सा सेवा में हुए बेहतर बदलाव एवं मरीजों के हित में बेहतर कार्य होने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सराहना की। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा सीएमएस रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का अभिवादन किया और चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया और मेडिकल कालेज की उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के बाद कैंपस में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंहत आशुतोष पुरी, नितिन पुरी, देवराघवेन्द्र बद्री एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने संयुक्त रूप से एक मुखी रूद्राक्ष एवं सफेद चंदन के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर वित्त नियंत्रक प्रवीन कुमार बडोनी, एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह, एएमएस डॉ.केएस बुटोला, डॉ. बेअंत सिंह, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. विक्की बख्सी, डॉ. डीके टम्टा, डॉ. सुरेन्द्र सिंह सहित समस्त विभागों के एचओडी एवं एमबीबीएस छात्र, कर्मचारी मौजूद थे।