श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या पर दुख जताते हुए इसके विरोध में
श्रीकोट बेस अस्पताल से मेडिकल कालेज तक कैडल मार्च निकाला। डाक्टरों ने कहा कि 21वीं सदी में भी महिला के साथ ऐसा हो रहा ये ठीक नहीं. मामले में जस्टिस मिलना चाहिए। जबकि पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। डाक्टरों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इस दौरान एमबीबीएस छात्र, संकाय सदस्य, इंटर्न, जेआर, एस आर आदि मौजूद रहे।