कोटद्वार(ब्यूरो)। नजीबाबाद रोड स्थित एक रेत-बजरी भंडारण मालिक द्वारा मानकों की अवहेलना का मामला प्रकाश में आया है। सिम्मल चौड़ निवासी पवन रावत ने खनन अधिकारी पौड़ी रवि नेगी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि नजीबाबाद रोड स्थित एक रेत-बजरी के भंडारण मालिक द्वारा अपना भंडारण बलूनी पब्लिक स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बना रखा है, जबकि भंडारण की दूरी 300 मीटर होनी चाहिए। भंडारण से उड़ने वाली मिट्टी धूल से स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही भंडारण के पीछे पनियाली स्रोत नदी है, जो भंडारण के मानक के विरुद्ध है। पत्र में कहा गया है कि उक्त भंडारण मालिक द्वारा लगभग 10 हजार लीटर का पानी का टेंक रखा हुआ है, जो रेत-बजरी में पानी मिलाकर एक कुंतल रेत का वजन दो कुंतल करने के लिया रखा गया है। श्री रावत ने पानी का टेंक हटाने की भी मांग खनन अधिकारी से की है।