कोटद्वार(ब्यूरो)। थाना थलीसैंण में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना थलीसैंण निवासी एक व्यक्ति ने थाना थलीसैण में दी गई तहरीर में बताया कि कृष्णा ढौंडिय़ाल ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों में दबिश देकर अभियुक्त कृष्णा ढौंडिय़ाल को नौंनस्युं यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।