उत्तरकाशी(ब्यूरो)। श्रावण कांवड यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त/कांवडिये कांवड लेने श्री गंगोत्री धाम पर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने में जुटी है, कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस जवान ड्यूटी के साथ-साथ शिवभक्तों की मदद व सेवा के लिये आगे आ रहे हैं। आज प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम धरासू क्षेत्र में कडाके की धूप में कावंडियों को जूस/शरबत वितरित कर स्वागत किया गया, इस दौरान काफी संख्या में कावंडियों एवं राहगीरों द्वारा जूस ग्रहण किया गया। पुलिस द्वारा कावंडियों/शिवभक्तों से सुरक्षित, निर्वाध यात्रा/आवागमन में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।