रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 36 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 19 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधान ग्राम सभा किमाणा संदीप सिंह पुष्पवान ने जल जीवन मिशन के तहत सारी-करोखी-पैन-किमाणा कंथा पेयजल योजना में वन विभाग द्वारा व्यवधान में अनावश्यक हो रही देरी की शिकायत दर्ज की। वहीं किमाणा के ग्रामीणों ने गांव तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। दानकोट गांव के प्रेम लाल ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की याचना की। भाणाधार निवासी हरि सिंह पंवार ने बताया कि वर्ष 2003 से उनके आवास पर श्रम विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है लेकिन वर्तमान में उनका परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ जाने से उन्हें उक्त आवास की आवश्यकता है। जलई-सुरसाल के सतपाल लाल ने उनका नाम मानक के अनुसार बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए जबकि उनका नाम एपीएल सूची में दर्ज होने की शिकायत कराई। अध्यक्ष अध्यापक अभिभावक संघ इंटर काॅलेज ऊखीमठ संदीप पुष्पवान ने काॅलेज में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर तैनाती करने तथा क्षतिग्रस्त कक्षा कक्षों का पुननिर्माण करने की मांग की। बीरों धनपुर के राजपाल सिंह ने विद्युत लाइन शिफ्टिंग करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जलई सुरसाल के पदमू लाल ने बैंक से लिए गए ऋण को माफ करने की मांग की। इस तरह आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कुल 36 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं शेष शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज की गई हैं उनका निराकरण एक सप्ताह अंतर्गत करना सुनिश्चित करें।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एल-1 एवं एल-2 के स्तर पर जो भी शिकायतें लंबित हैं उनका निस्तारण दो दिन से एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को सीएम पोर्टल को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन पोर्टल अवलोकन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी दशा में कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पोर्टल को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने के भी निर्देश दिए। विभिन्न विभागों में एल-1 पर 112 तथा एल-2 पर 34 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित थी। उन्होंने दो दिनों में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पिछले सप्ताह आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान विभागों को निस्तारण के लिए प्रेषित शिकायतों एवं समाधान की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, शिकायत प्रकोष्ट प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।