कोटद्वार(ब्यूरो)। इन्दिरानगर आमपड़ाव की खुमरा बस्ती में अपनी सौतेली मां को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गत 19 जुलाई को मौ. आजाद ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई सूचना में बताया कि मेरे भाई अशरफ और उसकी पत्नी नाजमा, साली नाजरा ने घर में आकर मेरी पत्नी व माता के साथ मारपीट कर मेरी 55 वर्षीय माता साहिदा की चाकू से वार कर हत्या कर दी है। हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी एवं पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मृतका के सौतेले बेटे अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा उपनिरीक्षक बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, कांस्टेबल मुकेश कुमार व चेतन सिंह शामिल रहे।