देवप्रयाग(ब्यूरो)। हरेला पर्व के अवसर पर देवप्रयाग माणिकनाथ रेंज, के कौड़ियाला अनुभाग के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज बछेलीखाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सभी छात्र-छात्राओं से इस वर्ष की थीम “एक पेड़ माँ के नाम” से अनिवार्य रूप से पौध लगाने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अन्य स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं ग्राम प्रधान व वन पंचायत सरपंच बछेली उपस्थित रहे व सभी के द्वारा बढ चढकर वृक्षारोपण कार्य किया गया।