देवप्रयाग(ब्यूरो)। हरेला पर्व के अवसर पर माणिकनाथ रेंज, के देवप्रयाग अनुभाग के अन्तर्गत देवप्रयाग में विधायक विनोद कण्डारी,, देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की गरिमामयी उपस्थिति में हरेला पर्व का शुभारम्भ व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान विधायक द्वारा स्थानीय जन-समुदाय से भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने व पर्यावरण बचाने के लिये अपील की गयी। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि, इस वर्ष ग्रीष्मकाल में वनों में बढती अग्नि घटनाओं के कारण अत्यधिक गर्मी का प्रकोप रहा, अतः इसकी रोकथाम करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि शशी ध्यानी, उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत देवप्रयाग, वन क्षेत्राधिकारी, माणिकनाथ रेंज, तहसीलदार देवप्रयाग, थानाध्यक्ष देवप्रयाग तथा स्थानीय जन-समुदाय उपस्थित रहे।