कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम प्रशासन जल्द ही नगर में हुए सभी अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाने की तैयारियों में जुट गया है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने आज सभी संबंधित विभागों और नगर के व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक कर नगर के चौक-चौराहों और बाजार से अतिक्रमण हटाने की पूरी प्लानिंग की। इस दौरान उन्होंने तहसील प्रशासन, लोनिवि, सिंचाई विभाग सहित पुलिस प्रशासन और दूसरे विभागों के साथ मिलकर सभी सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने की योजना बनाई। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के साथ भी मीटिंग की जा चुकी है और अब पहले फैज में उन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा, जिनको नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके बाद दूसरे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम बनने के बाद जुड़े क्षेत्रों का डेटा अन्य विभागों ने निगम को पत्राचार के बाद भी नहीं सौंपा है, जिसकी वजह से अन्य जगहों पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करना समस्या बनी हुई है। सिंचाई विभाग की जमीन पर बने 41 खोखे हटने हैं, जिनमें से कुछ के आने के बाद भी सिंचाई विभाग हटाने को तैयार नहीं है। सिंचाई विभाग का कहना है कि जब तक सभी खोखे हटाने के आदेश नहीं आते हैं, तब तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गई है।