कीर्तिनगर(ब्यूरो)। ग्राम सभा कण्डोली के अन्तर्गत कण्डोली अमरोली मोटर मार्ग के पैण्डुला बैण्ड नामक स्थान पर, ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल की अध्यक्षता में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अन्तर्गत बट प्रजाति के पौध का रोपण कर हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सुनय कुकशाल द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों, वन विभाग के कर्मचारियों व अन्य आगंतुकों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने हेतु जोर दिया गया। एवं संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम” थीम के अन्तगर्त ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उक्त कार्यक्रम के अन्तगर्त 0। बट पौध, 05 आँवाला, 05 आम पौध कुल ॥6 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामसभा कण्डोली के उप-प्रधान श्रीमती किरण देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा देवी, आंगवाड़ी सहायिका श्रीमती बीना देवी, श्रीमती सुनीला देवी, विनोद लाल, भरोसी लाल, पंकज डोभाल, भक्तिलाल, राजीव, रजनी देवी, गणेश लाल, दिनेश लाल, रमेश लाल, रमेश थपलियाल, अविन््दु मियां, श्रीमती अनीता देवी आदि उपस्थित रहे एवं वन विभाग की ओर से कीर्तिनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश, अनुभाग अधिकारी श्रीमती वसुन्धरा परमार, वन बीट अधिकारी कु0 अनिता सैनी, परमेश्वरानन््द बडोनी, सुनील कुमार, महावीर सिंह सजवाण, मनमोहन सिंह रावत, अनुराग कुमार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।