पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने नमामि गंगे की बैठक में कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट पर जिस तरह कार्य किया जा रहा है उसी तरह निरंतर रूप से काम करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से करें, जिससे कूड़ा नदी-नालों में न जाए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में नदी व नालों में जिन लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है उन पर उचित कार्यवाही करें।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ है उसे तत्काल वहां से उठाकर उसका निस्तारण करें। उन्होंने निकायों के क्षेत्रातंर्गत सभी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सेफ्टी ऑडिट कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत कराने को कहा। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को कहा कि कूड़ा डंपिंग जोन के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है उसकी रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों, सिडकुल क्षेत्र कोटद्वार व अन्य जगहों में बायो मेडिकल वेस्ट को कहां डंपिंग किया जा रहा है उसका भी निरीक्षण करें। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी, नगर निकाय, वन विभाग, पर्यटन, खनन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।