उत्तरकाशी(ब्यूरो)। गत 08 जुलाई 2024 को थाना पुरोला क्षेत्र में एक नाबालिग घर से कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में कल परिजनों की तहरीर पर थाना पुरोला पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकाश में आये युवक राहुल कुमार (21 वर्ष) को मात्र 18 घण्टे के भीतर आज 11.07.2024 को डामटा से गिरफ्तार तथा नाबालिगा को बरामद किया गया है। बयान/साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 64 BNS व ¾ पोक्सों अधिनियम की बढोतरी की गयी है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।