उत्तरकाशी(ब्यूरो)। रामलीला मैदान में शान्ति व्यवस्था/गश्त ड्यूटी पर थे कि दो व्यक्ति सार्वजनिक स्थल रामलीला मैदान में लड़ाई-झगड़ा कर आपस में मरने-मारने पर उतारु होकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे, पुलिस जवानों द्वारा उनको समझाने का प्रयत्न किया गया फिर भी वह और अधिक उग्र होकर लड़ाई-झगड़ा/एक-दूसरे को मरने-मारने पर उतारु होने लगे, वह कोई भी संगीन कृत्य कर सकते थे, पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को नये आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 (BNSS) की धारा 126/135/170 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति-
1- आशीष पुत्र विक्रम लाल निवासी राणा भवन रामलीला मैदान उत्तरकाशी उम्र-25 वर्ष।
2- दीपक शाह पुत्र श्याम लाल शाह नि0 ग्राम उखीमठ रुद्रप्रयाग हाल इन्द्रा कॉलोनी कोतवाली उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष।