उत्तरकाशी(ब्यूरो)। निरीक्षक मनोज असवाल द्वारा कोतवाली मनेरी के प्रभारी निरीक्षक के रूप में चार्ज भार ग्रहण किया गया। चार्ज ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त प्रभारी द्वारा कोतवाली मनेरी पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की गोष्ठी ली गई सभी अधि0/कर्म0गणों से रूबरू होते हुए उनके द्वारा सभी को अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही,बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चैकिंग अभियान चलाने, होटल/ढाबों की नियमित चैकिंग एवं होटल/ढाबों में शराब परोसने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। थाने पर आने वाले शिकायत कर्ताओं की शिकायत विनम्रता पूर्वक सुनकर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए गए। 01 जुलाई 2024 लागू होने वाले नए भारतीय कानूनों के विषय के संबंध में आम जनता को जागरूक करने हेतु थाना क्षेत्र में जनजागरूकता/प्रचार–प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके द्वारा उनके द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अधि0/कर्म0गण से उनकी समस्या पूछी गई।
गोष्ठी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निखिलदेव चौधरी,उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण द्वारा मौजूद रहे ।