कोटद्वार(ब्यूरो)। पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर डंपर की चपेट में आकर 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुवाखाल से बाइक पर सवार होकर जा रही युवती बाइक से अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आकर युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आज सुबह कोतवाली पौड़ी में सूचना प्राप्त हुई कि अपर चोपड़ा, कोटद्वार रोड़ पौड़ी में एक बाइक बुवाखाल से पौड़ी की तरफ जा रही थी। इसी बीच बाइक में पीछे बैठी युवती अनियन्त्रित होकर नीचे गिर गई और विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस द्वारा गंभीर रुप से घायल युवती को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया। चिकित्सालय में चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना से संबंधित डंपर और चालक तथा बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान मरगांव परसुंडाखाल जनपद पौड़ी निवासी पार्वती पुत्री यशवन्त सिंह रावत के रूप में हुई।