कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम के जौनपुर क्षेत्र में दो सगी बहिनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक चोर को धर दबोचा। दोनों बहिनों ने चोरी कर रहे चोर को कमरे में बंद करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को चोर ने पूरे दिन मौहल्ले में घूमकर रेकी की। देर रात चोर ने एक दुकान समेत कई घरों में चोरियां कर डाली। चोर ने एक घर से पानी की मोटर और किराए पर रह रही दो बहने के कमरे से नौ हजार रुपए, मोबाइल और उनके जरुरी दस्तावेज चोरी कर लिए। दोनों बहिनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए चोरी कर भाग रहे चोर का पीछा किया और पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई। दोनों बहिनों ने बताया कि कमरे में बंद करने के दौरान चोर उन्हें जान से मारने और किसी को न बताने की धमकी दे रहा था। क्षेत्र के लोगों द्वारा दोनों बहिनों की बहादुरी की प्रशंसा की जा रही है।