श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। 26 जून को श्रीनगर गढ़वाल निवासी ने कोतवाली श्रीनगर में दिए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ अस्पताल का कर्मचारी बताकर जांच के बहाने गलत हरकत व छेड़छाड़ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा अस्पताल के कर्मियों का सत्यापन करने के पश्चात प्रकाश में आया कि यह व्यक्ति अस्पताल का कर्मचारी न होकर कोई बाहरी व्यक्ति है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में भी उस व्यक्ति की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस द्वारा कई अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी की हुलिये के आधार पर पहचान कर अभियुक्त मौहल्ला एजेंसी निवासी मंयक गैरोला को बांसवाड़ा श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह रावत, उपनिरीक्षक रमेश जयाड़ा, महिला उपनिरीक्षक प्रेमा काण्डपाल, कांस्टेबल मुकेश आर्या व दीपक कुमार शामिल थे।