फतेहपुर(ब्यूरो)। फतेहपुर जनपद के गाजीपुर कस्बा में गर्मी का मौसम शुरू होते ही मेडिकल लाइन में अस्पताल, पैथोलॉजी,मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।चाहे शहर क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह मेडिकल स्टोर,नर्सिंग होमों की बाढ़ सी आ गई है।इतना ही नहीं लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है आखिर क्यों? वहीं आप सभी लोगों को ज्ञात होगा कि मेडिकल लाइन में बिल्कुल से अनभिज्ञ लोग भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर इलाज करना शुरू कर देते हैं और उनकी जान जोखिम में डाल देते हैं इतना ही नहीं गलत इलाज के चलते कई मरीजों की तो जान तक चली गई और स्वास्थ्य विभाग केवल खानापूर्ति कर सबके नजरों में मामूली सी कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ देता है और एक महीने बाद पुनः नर्सिंग होम संचालित होने लगते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मेडिकल स्टोर की आड़ में पॉली क्लीनिक संचालित की जा रही है। या गाजीपुर कस्बा बहुआ मार्ग पर पीपल के पेड़ के नीचे संचालित हो रही क्लीनिक पैथोलॉजी,मेडिकल स्टोर का मकड़जाल फैला हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों में दूर न जाने की वजह से जनता अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते हैं और उसे खाकर परेशान होते हैं एवं महज चंद पैसों की लालच में आकर भोले भाले लोगों की जिंदगी से खिड़वाड़ करने का कार्य जारी रहता है। स्वास्थ्य विभाग सब जानकर भी अनजान बना बैठा हुआ है।आखिर इन अवैध कार्यों के संचालनकर्ताओ को किस महान नेता का आशीर्वाद प्राप्त है कि स्वास्थ्य महकमा भी कार्यवाही करने से पहले सौ बार सोचता है।