उत्तरकाशी(ब्यूरो)। बुधवार को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु संवेदनशील व दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज चौकी प्रभारी गंगनानी अ0उ0नि0 हरिमोहन राय द्वारा गंगनानी से डबरानी के मध्य संकरे/संवेदनशील व दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर साईन/चेतावनी बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगवाए गये, डेंजर जोन पर पूर्व में स्थापित चेतावनी बोर्ड, पहाड़ियों, चट्टानों व सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियरों पर भी सुरक्षा की दृष्टिगत रिफ्लेक्टर लगवाए गये।